लॉक डाउन के दौरान कोर कॉलेज के पास से एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए बैरियर से निकल रही थी जिसमें काफी सवारी बैठी दिखाई देने पर पुलिस द्वारा एंबुलेंस को रोककर चेक किया गया तो उक्त एंबुलेंस चालक सकपका गया व कोई उचित जवाब न दे पाया, जिसके द्वारा एंबुलेंस में पांच सवारी बैठायी गयी थी जिसमे बुलंदशहर के निवासी थे तथा वाहन चालक द्वारा एंबुलेंस में सवारी ढोने का कार्य किया जा रहा था जिसको तत्काल सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
Share this content: