रुड़की एटीएम में चोरी करने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को रंगे हाथों दबोच लिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस
हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद
उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की एटीएम में चोरी करने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को रंगे हाथों दबोच लिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस** सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़वाया ओर चौकी ले आयी, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि एक युवक दोपहर के समय एटीएम में पैसे निकालने गया। लेकिन काफी देर तक भी वह जब बदल-बदलकर एटीएम से पैसे निकालने लगा, तो इस पर गार्ड को शक हुआ, तो उसने उससे पूछा कि इतने एटीएम उसके पास कहा से आये, तो यह सुनते ही वह एक दम भागने लगा, तभी गॉर्ड ने उसे दबोच लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोके एकत्रित हो गये ओर उसकी धुनाई भी की। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर चौकी आ गयी, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उनके कब्जे से 59,500.00 रुपए की नगदी व 9 एटीएम कार्ड व एक होटल के रूम की चाबी बरामद की
Share this content: