Site icon Memoirs Publishing

किन्नर समाज भी आया विपदा की घड़ी में गरीब परिवारों के साथ

पीयूष वालिया

हरिद्वार, 29 मार्च। अक्सर जिस किन्नर समाज को आपने बधाई मांगते हुए या तीज त्योहारों पर लोगों, दुकानदारों से पैसे मांगते हुए देखा होगा।

परन्तु आज विपदा की इस घड़ी में किन्नर समाज भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए आगे आया है। ज्वालापुर में किन्नर समाज की अध्यक्षा रानी गुजरी ने व्यापारी नेता व आम आदमी पार्टी के महासचिव संजय मेहता से मुलाकात की और उनके सराहनीय कार्यों के लिए बधाई देते हुए इच्छा जाहिर की कि जैसा कि आप इस कोरोना महामारी में आगे आकर लोगों की, पुलिस व प्रशासन की सहायता कर रहे हैं तो वह भी इस विपदा के समय में कुछ सहयोग करना चाहते हैं। संजय मेहता ने सहर्ष अपनी टीम व किन्नर समाज की अध्यक्षा के साथ विचार विमर्श किया और निर्णय हुआ कि किन्नर समाज, आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी, रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के महासचिव संजय मेहता, जिला सचिव अनिल सती व जन जागरण विकास मंच की अध्यक्षा सरिता सिंह, व्यापारी नेता सुबोध बंसल, अनूप मेहता, विनय क्षेत्री, स्थानीय पार्षद शशिकांत वशिष्ट एक टीम बनाकर ऐसे लोगों को जो दिहाड़ी, मजदूरी करते हैं तथा जिनकी रोजी-रोटी, रोज काम करने से ही चलती है व ऐसे लोगों को जिनके पास राशन नहीं है ऐसे लोगों के घर राशन  पहुंचाएंगे। जिसके लिए किन्नर समाज ने पचास हजार रूपए की धनराशी आम आदमी पार्टी के महासचिव संजय मेहता को दी। सभी लोगों ने टीम बनाकर न सिर्फ उन मजदूरों के घर राशन पहुंचाया और कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जानकारी दी। किन्नर समाज की अध्यक्षा रानी गुजरी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे भी सहयोग किया जाएगा। संजय मेहता ने गरीबों की मदद के लिए किन्नर समाज के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूसरों के सहारे अपना जीवन काटने वाले किन्नर समाज की पहल से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और मदद के लिए आगे आना चाहिए।

—————————–

Share this content:

Exit mobile version