प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
रिपोर्टर सलमान अली
गागलहेडी पुलिस का सराहनीय कार्य
सहरानपुर गागलहेडी पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेश अनुसार जनपद सहारनपुर में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत गागलहेडी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में*
आज दिनांक 17/03/20 को थाना गागलहेडी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 83/20 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11/3 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बंधित *अभियुक्त नोमान पुत्र ईनाम निवासी देवला थाना कोतवाली देहात व आमिर पुत्र नफीस निवासी घानाखेड़ा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर*
गागलहेडी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गागलहेडी काली नदी चौकी पर मुखबीर की सूचना पर पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से बरामद 3 गाय व 2 बछिया और एक गाड़ी छोटा हाथी न0 उप11T5494 को पुलिस टीम द्वारा एस आई गुलाब तिवारी, कांस्टेबल प्रवेश, कांस्टेबल विश्वविजय व एच जी सतीश द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
*रिपोर्ट: राजीव चौधरी*
Share this content: