चोली शहाबुद्दीनपुर में मान्यवर आबाद ने की मानवता की मिसाल कायम सभी किरायदारों का किया क्रिया फ्री और राशन फ्री
क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर
हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के चोली शहाबुद्दीनपुर में मान्यवर आबाद ने की मानवता की मिसाल कायम। भगवानपुर क्षेत्र चोली शहाबुद्दीनपुर में मानवता की मिसाल आई सामने जहां पर आबाद & अब्दुल गफूर प्रधान ग्राम खूबनपुर के रहने वाले हैं इन्होंने चोली साहबुद्दीनपुर में किराए के लिए कमरे बना रखे हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लोक डाउन होने के कारण कंपनियां बंद हो गई जिसकी वजह से अन्य राज्यों से आए हुए लोग रहने और खाने पीने के लिए मजबूर हो गए लेकिन मान्यवर आबाद ने यह साबित कर दिया की मानवता आज भी जिंदा है और जितने भी मान्यवर आबाद जी के यहां किराए पर रह रहे थे सभी का किराया फ्री कर दिया और आबाद जी का कहना है जब तक भी हो सकेगा मैं इन सभी का खाने-पीने का इंतजाम करता रहूंगा इसके लिए हर तरह से प्रयास करता रहूंगा और मैं खुद भूखा रह सकता हूं लेकिन मेरे पास रहने वाले एक भी व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दूंगा और मेरी सभी से अपील है जितने भी लोग सक्षम है वह अपने आसपास ऐसे लोगों को चुने जो लोग खाने-पीने से परेशान हैं और उनकी हर हाल में मदद करें।
Share this content: