भगवानपुर पुलिस को मिली सफलता पैसे लुटते दो अभियुक्त गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर
उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर पुलिस को मिली सफलता पैसे लूटते दो अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 17/3/ 2020 को बलजीत पुत्र स्वर्गीय तिलकराम निवासी साहपुर कस्बा भगवानपुर जनपद हरिद्वार अपने घर पर होने वाले विवाह समारोह के लिए एसबीआई बैंक भगवानपुर से ₹20000 निकालने के बाद जब बलजीत सिंह उपयुक्त अपने घर जा रहा था तो बैंक के बाहर रास्ते पर तीन मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने बलजीत सिंह उपरोक्त को जबरदस्ती रोक कर उससे नकदी लूटने की कोशिश की मौके पर जनता एवं बैंक के पास मुस्तैद चेतक कर्म गण कॉन्स्टेबल 723 संदीप राणा कॉन्स्टेबल 1179 अजीत तोमर द्वारा पीछा करने पर एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया और वे दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संकेत सैनी पुत्र गजे सिंह निवासी आर्य नगर छुटमलपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया उसके द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे दोनों साथी सोनू उर्फ राव ताबिश निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी छुटमलपुर सहारनपुर तथा अनुज कुमार पुत्र जसवंत कुमार निवासी हरिजन कॉलोनी छुटमलपुर सहारनपुर हम तीनों ने सुबह से ही बैक की रेकी कर रखी थी और किसी भी व्यक्ति को लूटने की योजना थी बलजीत सिंह बुजुर्ग व्यक्ति थे और उनके द्वारा ₹20000 की नगदी हमारे सामने ही निकाली गई थी इसलिए हमने उसका पीछा किया और लूट करने की कोशिश की भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त गणों की तलाश करते हुए रात्रि में संकेत सैनी के दूसरे साथी अनुज पुत्र जसवंत सिंह निवासी हरिजन कॉलोनी थाना फतेहपुर को खान काह रोड रायपुर से गिरफ्तार किया अनुज उपरोक्त द्वारा बताया गया कि सुबह की वारदात के बाद में और सोनू उर्फ ताबिश मौके से फरार हो गए थे परंतु संकेत पकड़ा गया था इस कारण से हम दोनों भी अलग अलग हो गए थे क्योंकि हमे पुलिस ढूंढ रही थी वादी बलजीत उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा अभियुक्त संख्या 179/220 धारा 393 भादवी पंजीकृत है संकेत सैनी उपरोक्त आर०आई०टी से पॉलिटेक्निक तथा अनुज कुमार आरोग्यम से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं दोनों अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है फरार सोनू उर्फ ताबिश की गिरफ्तारी की प्रयास जारी है
गिरफ्तार अभियुक्त गणों का नाम पता
1 संकेत सैनी पुत्र गजे सिंह सैनी निवासी आर्य नगर छुटमलपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2 अनुज कुमार पुत्र जसवंत कुमार निवासी हरिजन कॉलोनी छुटमलपुर सहारनपुर
फरार व्यक्ति का नाम पता
1 सोनू उर्फ राव ताबिश निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी छुटमलपुर सहारनपुर फरार
पुलिस टीम
1 श्री संजीव थपलियाल थाना अध्यक्ष भगवानपुर
2 उपनिरीक्षक प्रवीन रावत
3 उप निरीक्षक शहजाद अली
4 का० 723 संदीप राणा
5 का० 1179 अजित तोमर
6 का० विनोद कुण्डलिया
7 का०755 सुधीर कुमार
8 कार चालक लाल सिंह
Share this content: