Site icon Memoirs Publishing

मैडिकल स्टोरों पर प्रशासन की छापेमारी,अधिक मूल्य पर बेचे सेनेटाइजर व मास्क तो होगी कड़ी कार्रवाई-गोपाल सिंह चौहान

img-20200319-wa0040-768x432865802976070890865 मैडिकल स्टोरों पर प्रशासन की छापेमारी,अधिक मूल्य पर बेचे सेनेटाइजर व मास्क तो होगी कड़ी कार्रवाई-गोपाल सिंह चौहान

मेंडिकल स्टोरों पर प्रशासन की छापेमारी,अधिक मूल्य पर बेचे सेनेटाइजर व मास्क तो होगी कड़ी कार्रवाई-गोपाल सिंह चौहान

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रहा है। प्रशासन ने अब सेनेटाइजर व मास्क की ब्लैक की सूचनाओं को बहुत गम्भीरता से लिया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने आज नगर के मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण कर सेनेटाइजरों की उपलब्धता और मूल्य आदि के बारे में जानकारी ली। इसी सिलसिले को आगे बढाते हुए एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान व तहसीलदार केएन पंत के नेतृत्व में एक टीम ने नगर के अनेक मैडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर मौजूद ग्राहकों से जाना कि उनसे मास्क व सेनेटाइजर के निर्धारित दाम से अधिक तो नही लिए जा रहे। गोपाल सिंह चौहान ने साफ ताकीद की कि यदि कोई मैडिकल स्टोर स्वामी कोरोना सम्बंधी बचाव की वस्तुओं पर ज्यादा रेट वसूलता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने घटिया सेनेटाइजर बेचने पर भी कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने मैडिकल स्टोरों में प्रवेश स्थल पर आने वाले लोगों के लिए सेनेटाइजर रखने तथा दरवाजों पर भी सेनेटाइजर छिड़काव के निर्देश दिए। श्री चौहान ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रखेगा

Share this content:

Exit mobile version