सह संपादक अमित मंगोलिया
प्रधान संपादक पीयूष वालिया
जहा ऐसी कारोन महामारी मे पूरे देश मे लॉक डाऊन के चलते लोगो को अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही ब असहाय लोगो को भोजन वितरित कर के उनकी भूख शांत कर रही है वही हमे एक ऐसा भी NGO हरिद्वार में देखने को मिला जो रॉड पर फिर रहे आवारा पशुओ ओर पक्छीयो लिए माशीहा बन कर आगे हरिद्वार में समाज सेवी व NGO जैसी संस्थायें गरीब असहाय लोगो को भोजन वितरित कर के उनकी भूख शांत कर रही है वही हमे एक ऐसा भी NGO हरिद्वार में देखने को मिला जो रॉड पर फिर रहे आवारा पशुओ ओर पक्छीयो लिए माशीहा बन कर आगे आये जिसमे की NGO हमारी पहचान हरिद्वार के सदस्यों ने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नियमो का पालन करते हुए भीड़ नहीं जमा की व् अपने अपने घरों के बाहर भूखे जानवरों को भोजन और पशु पक्षियों को दाना डालते दिखाई दिए NGO ने ऐसे में बेजुबान जानवरो के लिए सच्ची मानवता का परिचय दिखाते हुवा दिखे
सच्ची मानवता के इस कार्य को पूरा करने में ,तनिष्क मारवाह ,यश लालवानी, रितिक कुमार,अमन नय्यर ,कुमुद सिंह व गीतिका सम्मेदर ने हिस्सा लिया । ओर आप की इस सच्ची मानवता की सोच को HKS न्यूज़ सराहना करता है
Share this content: