शमशाद अहमद के साथ सलमान अली की रिपोर्ट
हाईवे बना मौत का कारण हर दिन होता है खूनी खेल भगवानपुर क्षेत्र मैं पिछले 2 साल से ज्यादा एनएच 73 का कार्य चल रहा हैऔर चोली शहाबुद्दीनपुर वालों का कहना है कि हमें 9 महीने पहले हमारी जमीनों का मुआवजा दिया गया था लेकिन हमसे कहा गया था 20, 25 दिन बाद आप की दुकानों का मुआवजा आ जाएगा जिसकी वजह से कारोबारियों को कारोबार करने में बहुत दिक्कत हो रही है ना जाने कब n h-73 के अधिकारी मुआवजा भेज हमसे हमारी दुकानें खाली करने के लिए बोल दिया जाए इसलिए कारोबारी कोई भी कारोबार करने से डर रहे हैं इसके बारे में एन एच के अधिकारी कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है और चोली शहाबुद्दीनपुर के ग्राम वासियों का कहना है की सर्विस रोड ना बनने से ग्राम वासियों को बहुत दिक्कत होती है रोड पर चढ़ने से डर लगता है जाने क्यों सर्विस रोड का कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ लेकिन सड़कों के किनारे दो-दो फीट के गड्ढे बने हुए हैं जो हादसे का कारण बन रहे हैं कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन हादसे के कारण मौत नहीं होती लेकिन एन एच के अधिकारि सुनने को तैयार नहीं हद तो यहां तक हो गई भगवानपुर में बैठे एसडीम साहब और हमारे डीएम साहब जी की तरफ से कोई कार्रवाई तक नहीं होती ग्राम वासियों का कहना है इसकी शिकायत हमने कई बार उच्चतम अधिकारियों तक कर डाली लेकिन ग्राम वासियों को खाली हाथ लौटना पड़ा क्या उच्चतम अधिकारी बड़े हादसे का इंतजार तो नहीं कर रहे हैं क्या एनएच-73 के अधिकारियों से मिलीभगत तो नहीं क्या आए दिन ऐसे ही हादसे होते रहेंगे
Share this content: