Site icon Memoirs Publishing

कोरोना संकट से निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रही सरकार-प्रदेश अध्यक्ष लोजपा

पीयूष वालिया

हरिद्वार, 13 अप्रैल। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित ने कहा कि देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में जनता को राहत देने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता व खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने सभी कार्डधारकों को अप्रैल, मई व जून के लिए अतिरिक्त निःशुल्क 5 किलो अनाज व 1 किलो दाल प्रति व्यक्ति राशन की दुकानों से देने की व्यवस्था की है। केदारनाथ पंडित ने उपभोक्ताओं से कहा है कि राशन की दुकानों से अतिरिक्त राशन अवश्य प्राप्त कर लें। इस बात की जानकारी अपने साथियों को भी दें ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जानकारी होने के अभाव में कोई योजना का लाभ उठाने से वंचित ना रह जाए। कोरोना संकट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। एनडीए सरकार प्रत्येक गरीब, असहाय व मजदूर तक प्रशासन के माध्यम से राशन सामग्री व खाना मुहैया करा रही है। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। प्रधानमंत्री, उपभोक्ता व खाद्य मंत्री रामविलास पासवान व लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का आभार व्यक्त करते हुए सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। सरकार के निर्देशन में शासन प्रशासन 24 घंटे मेहनत कर रहा है।

—————————-

Share this content:

Exit mobile version