बेलगाम अधिकारी का ऑडियो वायरल
भगवनपुर थाना क्षेत्र के छापपुर शेरअ फगानपुर गांव में तब्लीकि जमात को लेकर भगवनपुर विकास खण्ड अधिकारी का ऑडियो वायरल खूब जोरो पर हो रहा है
प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
बेलगाम अधिकारी का ऑडियो वायरल
भगवनपुर थाना क्षेत्र के छापपुर शेर अफगानपुर गांव में तब्लीकि जमात को लेकर भगवनपुर विकास खण्ड अधिकारी का ऑडियो वायरल खूब जोरो पर हो रहा है जिसके चलते गांव में लोगो मे भारी आक्रोश बना हुआ है
दरअसल मामला 3 महीने पहले बाहर से आई जमात को लेकर शुरू हुआ जिसपर ग्रामीणों ने बताया कि बाहर से आये तब्लीकि लोग सब से मिलते है किसी का नाम बताना मुमकिन नही है वह अकेले गस्त करते है
वही भाजपा नेता सुबोध राकेश ने भी अधिकारी का बर्ताव गलत बताया है और ऐसी घटना को भी दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कड़ा विरोध जताया है
हालांकि ग्रामीणों द्वारा थाने में तहरीर दे दी गयी है जिसपर ग्रामीण अब कार्यवाही चाहते है
Share this content: