Site icon Memoirs Publishing

समाज सेवी मो आरिफ और उनके साथियों ने किया जरुरत मदों को राशन वितरित

समाज सेवी मो आरिफ ने किया जरुरत मदों को राशन वितरित सभी लोकडॉन का करें सहयोग और सावधान रहने की अपील

रिपोर्टर प्रवेज अली

सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर क्षेत्र मे कोरोना वायरस जैसी महामारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छाप्पुर में समाज सेवी मो आरिफ और साथियों ने सैकड़ों गरीब विधवा महिलाओं, गरीब परिवार ,और गरीब लोगो को बाँटा राशन और सावधान रहने की अपील की उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का समर्थन करें वह पालन करें, समाज सेवी ने गरीब लोगों को राशन वितरित किया, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया खास ख्याल, बोले मानवता की सेवा

करना पुण्य का कार्य।है शुक्रवार को भगवानपुर क्षेत्र में ऐसे गरीब लोग जो बेसहारा है उन्हें राशन वितरित किया गया और समाज सेवी मो आरिफ और उनके साथियों ने कहा कि मानवता की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य हैं। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में सभी को अपने-अपने पास गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आपके आसपास कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे समाज सेवी मो आरिफ और उनके साथियों ने लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील भी की। और सभी को अपने अपने घरों के अंदर रहने की अपील की और लोकडॉन का समर्थन करे और सरकार का सहयोग करे और इस महामारी से लड़ने में मदद करेकोरोना वायरस से फैली महामारी और लॉकडाउन के बाद गरीब और मजदूरों पर संकट खड़ा हो गया है। लॉकडाउन के बाद गरीब व जरुरतमंदों की मदद के लिए समाज का हर तबका सामने आया है। इसी कड़ी में आज समाज सेवी मो आरिफ और उनके साथियों ने जरूरत मदों को राशन वितरित किया गया। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि उनके आस—पास कोई भूख दिखाई दे तो उसे भोजन कराएं। मानवता की सेवा और ईश्वर के प्रति स्वयं का समर्पण ही मुक्ति का सरल मार्ग है। गरीबों की सेवा करने से मनुष्य का कल्याण होता है और मुक्ति मिलती

Share this content:

Exit mobile version