Site icon Memoirs Publishing

स्पर्श गंगा परिवार और महिला मोर्चे ने बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयो के लिए हाथ से बने खादी के 11 हजार सुरक्षा कवच(मास्क) भेजे

रक्षा सूत्र से पहले भेंजे रक्षा कवच
इस सन्देश के साथ,,,,

सहसंपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

आज स्पर्श गंगा परिवार और महिला मोर्चा ने मिलकर 40 वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट जन्मेजय खंडूरी और इस्पेक्टर आदेश कुमार को 11,000 ( 11 हजार) हाथ से बने खादी के मास्क भेंट किए ! यह खादी के मास्क बॉर्डर पर तैनात वीर जाबांज सैनिकों के लिए भेजे जाएंगे रीता चमोली ने कहा कि

हम बहनों नेे मिलकर अपने जांबाज वीर सैनिक भाइयो के लिए घर में बने सुरक्षा कवच मास्क तैयार किये हैं जिन्हें हम वार्डर पर तैनात भाइयो के लिए भेज रहे हैं,,,जो हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह किये बिना हर पल ,, वार्डर पर तैनात है
सूती मास्क से संक्रमण का खतरा कम रहता है

घर मे बने मास्क पर्सनल हाइजीन मेंटेन करने के लिए काफी उपयोगी है इस प्रकार के मास्क को धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है ,हर बहन को रक्षा सूत्र से पहले अपने भाइयों के लिए रक्षा कवच बनाकर देना चाहिए जो भाई सैकड़ों किलोमीटर दूर रहकर राष्ट्र की रक्षा कर रहे हैं उनकी रक्षा करना हम सभी बहनों का दायित्व है,,,

इस कार्यक्रम में ,,रेणु शर्मा, मनु रावत,रजनी वर्मा,सन्तोष सैनी, कविता,इंद्रेश वामल, बिमला ढोढ़ीयाल, रीमा गुप्ता,तारा, मीनू शर्मा,मीनू चमोलीं,शीतल, अंशु मलिक,आमरीन, रूबी बेगम,,सम्मलित रहे,,,

Share this content:

Exit mobile version