सह सम्पादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया
आज दिनांक 11 4 2020 में सम्मानित समाज के चौधरी अरविंद चंचल वह पूर्व सभासद पति द्वारा नगर निगम मेयर के सानिध्य में वाल्मीकि बस्ती को सैनिटाइज कराने का कार्य किया गया जिसने वाल्मीकि समाज के लोगों ने मेयर साहब के साथ-साथ चौधरी अरविंद चंचल जी का भी धन्यवाद किया उनके अथक प्रयास व मेयर पति श्री अशोक शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी जिनके द्वारा पतंजलि योगपीठ से सैनिटाइजर ट्रैक्टर की मांग की गई थी और पतंजलि योगपीठ से सैनिटाइजर टैक्टर की प्रप्ति के बाद
आज स्वयं मौजूद रहकर पूरी घास मण्डी वाल्मीकि बस्ती को सैनिटाइज किया गया
Hks न्यूज़ सह सम्पादक आमित मंगोलिये जी के सवाल किए जाने पर मेयर पति अशोक कुमार जी ने बताया कि सफाई कर्मियों की पीड़ा को देखते हुए सभी सफाई कर्मियों को दो ₹2000 की धनराशि पुरस्कार रूप में दी जाएगी और साथ-साथ जो जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज जी ओर एमएनए साहब से सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी का सफाई कर्मचारियों के लिए ड्रेस की मांग की गई है और उनके लिए बीमा कराए जाने की मांग भी की है साथ साथ उन्होंने भाजपा सरकार पर उंगली उठाते हुवे यह भी बताया कि कुछ राजनीतिक लोग ऐसी परिस्थिति में राजनीति करने पर तुले हुए हैं जो ऐसे कार्यों पर बाधित बनने का काम करते है इस बात के लिए खेद जताते हुए बताया की जहां एक तरफ तो शहरी विकास मंत्री होते हुए उन्होंने देहरादून में पुष्प वर्षा की परंतु हरिद्वार की जनता द्वारा विधायक चुने जाने पर क्या हरिद्वार की जनता के लिए क्या उनका कोई दायित्व नहीं बनता
मेयर पति अशोक शर्मा जी ने यह भी कहा कि कारोना महामारी के चलते अभी तक भाजपा सरकार से कोइ भी मदत आम जनता के लिए उन्हें नही दी गई है इस महामारी से बचाव के लिए अब तक जो भी खर्च हुवा है वो हम अपनी जेब से कर रहे है और यह जो सैनिटाइजर टैंकर आज सेनिटाइजर कर रहा है मैं खुद इसे भीख मांग कर लाया हूं अपनी जनता के लिय ओर अभी अन्य 2 ओर लोगो से सैनिटाइजर
टैंकर की मांग की है और में हमेशा हरिद्वार की जनता से साथ था, हु ,ओर हमेशा रहुगा
जिसके लिए मौजूद खड़े लोगो ने अपनी ओर से पूरे वाल्मीकि समाज के चौधरी अरविंद चंचल व उनके साथ नगर प्रमुख मेयर अनीता शर्मा जी के पति अशोक शर्मा जी का आभार व्यक्त करते हुए इसके लिए धन्यवाद किया गया उपस्थित जन में श्री शोभाराम जी ,अनिल तेश्वर ,जिम्मी जी, लक्ष्मीचंद वलदार जी, सुनील राजौर जी, राम और श्याम
Share this content: