सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। देश में 1975 में आपातकाल थोपे जाने को लेकर जावड़ेकर ने कहा कि जिन्होंने 45 वर्ष पूर्व लोकतंत्र की हत्या की, वे आज सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
जावड़ेकर ने आपातकाल लागू होने के 45 साल पूरे होने पर कहा, ‘मुझे आश्चर्य होता है कि जिन्होंने 45 साल पूर्व लोकतंत्र की हत्या की, आज वे सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘जिस पार्टी ने पूरे तंत्र को कुचल कर रख दिया,
जावड़ेकर ने कहा, ‘25 जून 1975 को कांग्रेस ने एक परिवार को बचाने के लिए देश पर आपातकाल थोप दिया। इसके 45 साल बाद आज भी कांग्रेस वही कर रही है। एक परिवार को बचाने का काम।’
गौरतलब है कि देश में आपातकाल का समय 1975 से 1977 के बीच 21 महीने के काल को कहा जाता है, जिसे इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते हुए लागू किया गया।
Share this content: