इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन को नेतृत्व प्रदान कर स्व.बडोनी ने राज्य निर्माण के लिये मजबूत आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये उनकी संकल्पनाओं एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सबको स्व.बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु अपना अहम योगदान देना होगा, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभाध्यक्ष ने आज आयुष किट वितरित करते हुए सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही।
इस अवसर पर अजय कुमार, इंद्रेश , केला देवी , बबीता, नीतू , बिना देवी, धारा देवी, दीपमाला, रेनू ,मीना देवी , सरस्वती ,मुनेश कुमार , लक्ष्मी, बबीता देवी, धर्मेंद्र, ओमकार, रेखा, प्रीति, शीतल, सुमित आदि स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया
Share this content: