- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अंतिम पड़ाव में है। केदारनाथ धाम में भी यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 71 हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं जिनमे 17 हजार यात्रियों ने हेली सेवा का इस्तेमाल किया है। इस तरह केदारनाथ में हेली सेवा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 18 दिनों में ही 17 हजार श्रद्धालुओं ने हेली सेवा का लुफ्त उठाकर केदारनाथ यात्रा की।
- इस साल अब तक कुल 71 हजार 355 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। 24 अक्टूबर को धाम में 2 हजार 358 यात्री, 25 अक्टूबर को 3 हजार 549 यात्री, जबकि 26 अक्टूबर को 3 हजार 312 यात्री पहुंचे। यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने धाम में यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
Share this content: