बिहार असेंबली चुनाव 2020:
बिहार में पहले चरण के 71 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. बिहार में जहां एक ओर रोजाना ताबड़तोड़ रैलियां, जनसभाएं और रोड शो रहे हैं, वहीं अब प्रचार में ग्लैमर का तड़का भी लग गया है. अरवल जिले की प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा में लोजपा प्रत्याशी के नेतृत्व में अमीषा पटेल का भव्य स्वागत किया गया और वहां से खुली गाड़ी में सवार होकर ठाकुर बिगहा से भखरुआं मोड़ होते हुये ओबरा के लिये रवाना हुई.
फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया. उन्होंने रोड शो के माध्यम से लोजपा के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा को जिताने की अपील की.अमीषा पटेल की एक झलक पाने के लिये जगह जगह पर लोगों की काफी भीड़ लगी दिखी. महिलाओं की भीड़ भी काफी देखने को मिल रही थी. बाजार में भी अमीशा पटेल के स्वागत के लिये काफी संख्या में महिला- पुरुष खड़े दिखे. महिलाओं द्वारा माला पहना कर स्वागत करने की व्यवस्था भी की गयी है. हालांकि दाउदनगर बाजार में अमीषा पटेल के ओबरा से लौटने के बाद पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. फिल्म अभिनेत्री का काफिला लोजपा प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के साथ सड़क के जिन मार्गों से भी होकर गुजरा उन मार्गों पर स्वागत करने वालों की काफी भीड़ उमड़ी दिखी. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल सोमवार की सुबह फ्लाइट से पटना पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत एयरपोर्ट पर डॉ प्रकाश चंद्रा का समर्थकों द्वारा किया गया और वहां से सड़क मार्ग से दाउदनगर तक पहुंची, जहां ठाकुर बिगहा में उनका स्वागत लोजपा प्रत्याशी के नेतृत्व में समर्थकों द्वारा किया गया और वहां से निकल कर उन्होंने ओबरा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. –
By dewan bhandari
Share this content: