Site icon Memoirs Publishing

मुख्यमंत्री ने संस्कार भारती द्वारा प्रकाशित स्मारिका “उत्तरांचल कला दर्पण ” का किया विमोचन

Table of Contents

Toggle

देहरादून /25/October/ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में संस्कार भारती द्वारा प्रकाशित स्मारिका “उत्तरांचल कला दर्पण ” का विमोचन किया.जिसमे उन्होंने कहा है कि स्मारिका में कला एवं संस्कृति से संबंधित लिखो ,विभिन्न ऐतिहासिक व पुरातत्व से जुडी जानकारियों ,लेखो ,कविताओं , चित्रण के माध्यम से विभिन्न पहलुओं का ध्यान दिया गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बताया है कि यह स्मारिका पाठको को रोचक और तथ्यपरक जानकारी उपलब्ध करवाएगी . उत्तरांचल कला दर्पण के मुख्य  सम्पादक सतीश कुमार माथुर ने बताया कि स्मारिका का प्रकाशन पुरातत्व वेता तथा चित्रकार डॉ श्रीधर वाकरण के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में किया गया .

Share this content:

Exit mobile version