आगामी माह में पुलिस के सिपाही पद पर 1500 पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी हो सकते हैं। यह पद पिछले दिनों प्रमोशन के बाद खाली हुए हैं। इसके साथ ही इंटेलीजेंस के दारोगाओं को भी जल्द प्रमोशन की सौगात मिलने वाली है। इसके बाद पूर्व में सिविल पुलिस और अब इंटेलीजेंस के इन नए इंस्पेक्टरों को जल्द तैनाती मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।
दरअसल, पिछले दिनों शासन के आदेश पुलिस मुख्यालय ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के प्रमोशन संबंधी आदेश जारी किए थे। शासन ने एक माह के भीतर इन दोनों पदों पर प्रमोशन प्रक्रिया पूरी करने के निदे़श दिए थे। ऐसे में नियत समय पर ही पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी कर दिए। इनमें 100 हेड कांस्टेबल को दरोगा और 1200 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल बनाया जाना है।
Share this content: