सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए 01अभियुक्त गिरफ्तार
कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल कु पी रेणुका देवी द्वारा जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान एक व्यक्ति दीपक कुमार पुत्र सतीश चन्द्र को रू0 1,470/- 01 सट्टा डायरी, एक पैन व एक गत्ता के साथ जुआ का सट्टा लगाते हुये टैम्पू स्टेण्ड झण्डीचौड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 43/2021धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
नामपताअभियुक्तः-दीपक कुमार पुत्र सतीश चन्द्र निवासी- वार्ड न0- 39 झण्डीचौड़ कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढद़वाल.
बरामद_मालः- 1,470/- रु0 व 01 सट्टा पर्ची, पैन व एक गत्ता
पुलिस_टीमः-कान्स. 419 ना0पु0 नवीन क्षेत्री कान्स. 326 ना0पु0 होशियार सिंह आदि मौजूद रहे।
Share this content: