एक्टिविस्ट की हत्या की साजिश रचने वाले 2 सुपारी किलर गिरफ्तार
दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या की साजिश रचने के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज 2 सुपारी किलर (Areca Killer) को गिरफ्तार किया है. पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले इन दोनों आरोपियों के ऊपर एक्टिविस्ट को जान से मारने का आरोप है. पुलिस ने बताया है कि इन आरोपियों के नाम लखन और सुखविंदर हैं. पुलिस के मुताबिक एक्टिविस्ट की हत्या की साजिश पंजाब जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी और विदेश में बैठे एक शख्स ने रची थी. हत्या के लिए इन दोनों सुपारी किलर को हायर किया गया था. दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस ने दोनों आरोपी सुपारी किलर को गिरफ्तार (Arrest) किया है.
एक्टिविस्ट की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किए जाने वाले से दिल्ली पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक सुपारी किलर लखन और सुखविंदर से पूछताछ में कई जानकारी मिली है. ये दोनों सुपारी किलर एक्टिविस्ट की हत्या के लिए राजधानी दिल्ली में मकान की तलाश कर रहे थे. दोनों साउथ दिल्ली में किसी घर की तलाश में थे, जहां रहकर इस साजिश को अंजाम दिया जाना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सुपारी किलर को गिरफ्तार किया गया है
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पंजाब की जेल में बंद एक गैंगस्टर का नाम लिया है. पुलिस अब उस गैंगस्टर से इस साजिश के तार जोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि पूरी घटना का खुलासा हो सके. हालांकि पुलिस ने अभी तक उस एक्टिविस्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिसकी हत्या की साजिश रचने के आरोप में इन दोनों सुपारी किलर को गिरफ्तार किया गया है.
50 हजार का इनाम था
वहीं, बीते 17 जनवरी को भी दिल्ली में कुछ इसी तरह की खबर सामने आई थी. तब सितंबर 2013 में तिलक नगर में एक फैक्ट्री मालिक की सरेआम गोली मारकर हत्या करने वाले एक कुख्यात बदमाश रिशू को स्पेशल सेल ने सात साल बाद गिरफ्तार कर लिया था. फैक्ट्री मालिक के सगे भाई ने ही प्रापर्टी को लेकर हुए झगड़े के बाद बदमाशों को 10 लाख की सुपारी देकर हत्या करवाई थी. वारदात में शामिल अन्य सभी बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. रिशू को पुलिस नहीं पकड़ पाई थी. उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 50 हजार का इनाम था.
Share this content: