ड्यूटी पर तैनात सेना के हवलदार की आकस्मिक मौत
सेना के हवलदार की ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मौत
मनोज नोडियाल
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र में अंतर्गत घमण्डपुर निवासी हवलदार मीरज सिंह गुसांईं 44 आसाम राइफल मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। मृतक के बड़े उत्साह भाई धीरेन्द्र गुसांई ने बताया कि मृतक हवलदार मीराज के अपने पीछे दो पुत्र सूरज, अमित व पत्नी अनीता देवी को छोड़ गए हैं। पिछले साल अक्टूबर माह में हवलदार मीराज ने अपने बड़े बेटे का विवाह भी करवाया था।
Share this content: