Site icon Memoirs Publishing

सावधानी हटी दुर्घटना घटी, यातायात के नियमों का पालन करें – बुटोइया

सावधानी हटी दुर्घटना घटी, यातायात के नियमों का पालन करें – बुटोइया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

जूनियर रेड क्रॉस समिति देहरादून द्वारा आज जिलाधिकारी / अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस समिति के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष जूनियर रेड क्रॉस/ मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून आशारानी पैन्यूली के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में सभी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह बुटोइया ने सभी को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा या शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए ।सदैव हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए । चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए । गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। गाड़ी को नियंत्रण में रखने के लिए सीमित गति का प्रयोग करना चाहिए। स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी को सावधानी से धीमी गति में चलाना चाहिए। मोड़ों पर होरन का प्रयोग करना चाहिए । भीड़भाड़ वाले इलाके में बहुत ही धीमी गति से वाहन को चलाना चाहिए। पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी को पाक करना चाहिए । यातायात विभाग द्वारा जो भी नियम बताए जाते हैं उनका सदैव पालन करना चाहिए। गाड़ी चलाने से पहले लाइसेंस , गाड़ी का पंजीकरण प्रमाण पत्र , प्रदूषण जांच पत्र , वाहन का बीमा पंजीकरण रसीद सहित अपने पास रखना आवश्यक है । प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने कहा कि बढ़ती उम्र के युवाओं को गति पर नियंत्रण रखना चाहिए व अभिभावकों को भी अपने बच्चों को सदैव अच्छी आदतों की ओर ध्यान दिलाना चाहिए । इस अवसर पर मनमोहन सिंह चौहान, लक्ष्मी कांत मिश्रा, महेश कुमार ओझा, प्रेम प्रकाश शुक्ला, देवेंद्र दत्त भट्ट, विनोद कुमार पाठक, अनूप कुमार अग्निहोत्री, संगीता खत्री, मनोज रावत, रीना चौहान , शत्रुघन सिंह नेगी, अंकुश चौहान,गोपाल सिंह खजान सिंह, मंजुला, अनीता, आनंदी, अनीशा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version