कांग्रेस ने महंगाई के विरोध स्वरूप किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
- लैंसडाउन । लैंसडाउन में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा गैस पर पेट्रोल के दामों पर हो रही बेहताशा वृद्धि को लेकर उग्र प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया गया साथ ही विरोध स्वरूप गांधी चौक में चूल्हे में रोटियां शेक व वाहनों को रस्सी के सहारे खींचकर विरोध का इजहार किया गया । इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला की अगुवाई में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा डीजल ,पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी कर दी गयी है । जिसके कारण देश में मंहगाई को बल मिलेगा । पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से जहां यातायात के साधन मंहगे हो जायेंगे और उसका सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ेगा । गैस के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों की रसाई पर भी बहुत प्रभाव पड़ेगा । भारत की तुलना में पड़ोसी देशों में पट्रोल व डीजल की कीमतों में बहुत अन्तर है । ऐसे में देश की जनता पर डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ाकर मंहगाई को बढावा देना दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि मंहगाई से जूझती देश की जनता को राहत दिलाने के लिये केन्द्र सरकार को पेट्रोल , डीजल व गैस के दामों में की गयी बढोत्तरी को वापस करने के लिए निर्देश दे । इस अवसर पर लैंसडौन विधानसभा अध्यक्ष सौरभ नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष जहरीखाल होशियार सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष महिपाल रावत, कल्याण, शशि रौतेला, शशि कला नेगी, गौरव पुंडीर, कमल, रोहित चौहान, आदित्य मोहन सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Share this content: