दर्शन लाल चौधरी स्मृति सम्मान 2021 से किया गया सम्मानित
कोटद्वार। विश्वकर्मा उत्थान समिति झंडी चौड़ मैं समिति के संरक्षक राजेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अभी हाल ही में वार्ड नंबर 37 के माननीय पार्षद सुखपाल शाह को क्षेत्र में अच्छे सामाजिक कार्यों को करने पर दर्शन लाल चौधरी स्मृति सम्मान 2021 आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से दिया गया ट्रस्ट ने कहां आप महर्षि दयानंद सरस्वती जी के विचारों के अनुरूप समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं आपके द्वारा के जा रहे हैं सामाजिक परोपकारी शैक्षणिक एम सुधारवादी तथा असमानता संकीर्णता क्षेत्रवाद भाषावाद भेदभाव को नष्ट कर उपेक्षित समाज में समानता सम्मान और स्वाभिमान का नया प्रकाश फैलाने हेतु कार्य कर रहे हैं खासकर आप गरीब बुजुर्गों असहाय लोगों की जो सेवा कर रहे हैं उसके लिए ट्रस्ट आपको दर्शन लाल चौधरी स्मृति सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया इसके लिए श्री विश्वकर्मा उत्थान समिति ने ट्रस्ट के सम्मानित अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य जी सचिव कैप्टन पीएल ख़तवाल कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कुमार चौधरी तथा उनकी पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस अवसर पर महिला उत्थान समिति के अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी देवी ने कहा समाज में जो कार्य निस्वार्थ भाव से करते हैं उनका सम्मान होना चाहिए इसके लिए जो वर्तमान में वार्ड नंबर 37 के पार्षद व श्री विश्वकर्मा उत्थान समिति के अध्यक्ष भी है श्री सुखपाल शाह निश्चित रूप से वह इसके पात्र भी हैं तथा सम्मान के हकदार भी हैं इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह समिति के संयोजक बलबीर सिंह रूमेला पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह हरि सिंह रावत नयन सिंह लव किशोर शर्मा लक्ष्मी देवी जितेंद्र सिंह रमेश चंद्र जोशी हरिश्चंद्र चंद्रपाल शाह सुरेश चंद आदि समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Share this content: