Site icon Memoirs Publishing

DGP अशोक कुमार पहुँचे हरिद्वार,मेला क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यो और व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

DGP अशोक कुमार पहुँचे हरिद्वार,मेला क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यो और व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

हरिद्वार।।

DGP अशोक कुमार पहुँचे हरिद्वार किया सबसे पहले हरकी पैड़ी का किया निरीक्षण।।

अन्य अधिकारियों के साथ पूरे मेला क्षेत्र का क्रमवार किया बारीकी से निरीक्षण।।

मेला क्षेत्र में बने स्थाई और अस्थाई पुलों का किया निरीक्षण।।

बनी पार्किंग,मोटरेबल पुल के साथ ही स्नान ड्यूटी को देखा गया।।

तिबड़ी फाटक के रेलवे अंडर पास और ऋषिकुल बस स्टैंड का भी निरीक्षण।।

निरीक्षण के दौरान SSP कुम्भ,SSP हरिद्वार,SP सिटी,SP ट्रैफिक सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।

Share this content:

Exit mobile version