जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के यमकेश्वर तहसील के अन्तर्गत नीलकंठ महादेव के दर्शन कर, अपने क्षेत्र भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पटवारी चैकियों, पार्किंग व यमकेश्वर तहसील, विकास खण्ड तथा आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण करते जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे
कोटद्वार। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के यमकेश्वर तहसील के अन्तर्गत नीलकंठ महादेव के दर्शन कर, अपने क्षेत्र भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पटवारी चैकियों, पार्किंग व यमकेश्वर तहसील, विकास खण्ड तथा आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यालय परिसर में स्वच्छता एवं मौजूद सामाग्री, दस्तावेजों की व्यवस्थित रूप से रखने तथा निष्प्रोज्य सामाग्री को मानक के अनुरूप विनष्टीकरण करने के निर्देश दिये। तहसील में दस्तावेजों के रख रखाव सही न पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए, जिलाधिकारी ने तहसीलदार यमकेश्वर के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे ने नीलकंठ महादेव के महंत से मुलाकात कर आगामी होने वाले कुंभ मेले के संबंध में तैयारियों को लेकर चर्चा की। पटवारी चैकियों के निरीक्षण के दौरान चैकी परिसर में साफ-सफाई रखने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी चैकियों में मौजूद दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया। यमकेश्वर तहसील परिसर एवं आवासीय परिसर के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को निर्देशित दस्तावेज की रख रखाव हेतु रेक बनाने तथा मौजूद सामाग्री को सुव्यवस्थित रूप में रखना सुनिश्चित करेंगे। कार्यालय में मौजूद दस्तावेज का परीक्षण करते हुए पटल प्रभारी को निर्देशित किया कि फाईलिंग पर नोट सीट अनिवार्य रूप में बनाने तथा दस्तावेजों को सूचीबद्ध तरिके से रखना सुनिश्चित करेंगे। रिकार्ड रूम एवं मालखाना का अलग अलग कक्ष ब
Share this content: