देहरादून वाले इन पेट्रोल पंपों पर भी बना सकते हैं फास्टैग, देखें सूची और फोन नंबर
देहरादून । जैसा कि आपको पता ही है कि 15 फरवरी से पूरे देश के टोल प्लाजा पर फास्टटैग अनिवार्य हो गया है। ऐसे में देहरादून वालों के लिए ये खबर अहम है कि आखिर कहां बन रहे हैं फास्टटैग। हम आपको बता दें कि देहरादून और आसपास रहने वाले लोगों के लिए पेट्रोलपंपों पर भी फास्टटैग बन रहे हैं। इन पंपों की सूची हम आपको यहां बता रहे हैं।
देहरादून में हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर उत्तराखंड के एकमात्र लच्छीवाला टोल प्लाजा है। यहां भी फास्टटैग अनिवार्य है। फैस्टटैग न होने की सूरत में दोगुना टोल वसूला जा रहा है। यहां 18 फरवरी से टोल टैक्स की वसूली अनिवार्य कर दी गई है। यहां अभी भी रोजाना औसतन 50 फीसद वाहन बिना फास्टैग के गुजर रहे हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के आंकड़ों के मुताबिक लच्छीवाला से रोजाना औसतन 12 हजार वाहन गुजर रहे हैं। इनमें से छह हजार के करीब ही ऐसे वाहन होते हैं, जिनमें फास्टैग है। उत्तराखंड के लिए टोल प्लाजा की नई व्यवस्था को देखते हुए फिलहाल किसी से जुर्माना वसूल नहीं किया जा रहा है। फास्टैग नहीं होने की स्थिति में सामान्य दर पर ही नकद या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से टैक्स वसूल किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है। प्लाजा से गुजरते वक्त वाहनों की रफ्तार वैसे ही कम हो जाती है। फास्टैग न होने से राजमार्ग पर अनावश्यक रूप से जाम भी लग रहा है।
इन पेट्रोल पंपों पर बन रहे हैं फास्टटैग
सुपर सर्विस स्टेशन जोगीवाला (8630655163)
मलिक फिलिंग स्टेशन डोईवाला (7579240541)
मंगल फिलिंग स्टेशन कारगीग्रांट (9758018411)
जौलीग्रांट फिलिंग स्टेशन (9897245800)
बालाजी फिलिंग स्टेशन हर्रावाला (9808828633)
शहीद फिलिंग स्टेशन रानीपोखरी (9458930003)
सार्थक फिलिंग स्टेशन भानियावाला (8077294394)
श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन जीवनवाला (9760199170)
Share this content: