Site icon Memoirs Publishing

युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए डटी रहूंगी: रंजना

युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए डटी रहूंगी: रंजना

कोटद्वार। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री श्रीमती रंजना रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में रिखणीखाल के आठबाखल स्थित खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कार भी प्रदान किए। अपने उद्बोधन में रंजना रावत ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को खेलों के माध्यम से जहां स्वस्थ चित्त और स्वस्थ शरीर प्रदान होता है ,वही आज के समय में खेलों के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करने का देश और विदेश में बेहतर अवसर भी मिलता है। उन्होंने खिलाडियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह युवा शक्ति को हर स्तर से आगे बढ़ने के लिए हमेशा उनको सहयोग करती रहेंगी। रंजना ने कहा कि कड़ी मेहनत नियमित अभ्यास और अच्छे गुरुजनों के प्रशिक्षण से खेलों के क्षेत्र में क्षेत्र के युवा अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से एक अच्छा नागरिक और संस्कारवान बनने की भी अपील की और कहा कि मानवीय संवेदनाओं के क्षेत्र में भी क्षेत्र का युवा बढ़-चढ़कर भागीदारी करें, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास एक दूसरे के सुख दु:ख में में सब अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने युवाओं से क्षेत्र में ही स्वरोजगार और अपनी सूझबूझ से उद्यम लगाकर रोजगार के अवसर पैदा करने की भी अपील युवाओं से की,और कहा कि, इस दिशा में वह हर स्तर से सहयोग करेंगी । इस अवसर पर रंजना रावत ने उपस्थित समस्त लोगों का आह्वान किया कि ,सभी लोग आज के इस दौर में बेहतर समाज और अच्छा जीवन जीने हेतु सामाजिक बुराइयों नशा आदि से दूर रहें। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक मंडल के संयोजक सूरज गुसाई, महिला मंगल दलों की महिलाएं, युवक मंगल दल के युवा, ग्राम प्रधान लक्ष्मण पटवाल,न्याय पंचायत सदस्य पुष्कर गुसाई आदि बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने शिरकत की। क्रिकेट टूर्नामेंट का जीवंत प्रसारण और कार्यक्रम का संचालन पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य अजयपाल रावत ने किया।

Share this content:

Exit mobile version