Site icon Memoirs Publishing

बीजेपी के नाम पर ऐसे भड़कीं इंदिरा हृदयेश, बोलीं मुकदमा करूंगी…

बीजेपी के नाम पर ऐसे भड़कीं इंदिरा हृदयेश, बोलीं मुकदमा करूंगी…

हल्द्वानी ।  नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश बीजेपी का नाम सुनकर भी भड़कने लगी हैं। और फिर अगर सवाल ये उठ जाए कि वो बीजेपी में शामिल हो रही हैं तो फिर उनके गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा ही हुआ। बीजेपी में उनके शामिल होने की अटकलों के बीच शुक्रवार को इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भविष्य में बीजेप नेताओं या किसी अन्य ने भी इस तरह की अफवाह फैलाई तो वह उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगी। इंदिरा ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर अफवाह फैला रहे हैं।

नैनीताल रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंदिरा हृदयेश ने कहा कि महँगाई और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि नेपाल और पाकिस्तान में भारत से भी सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। केंद्र सरकार को पड़ोसी मुल्कों के यह दाम क्यों नहीं नजर आते। गैस के बड़े दामों की वजह से नैनीताल जिले में उज्ज्वला योजना से जुड़े 15 हजार लोगों ने सिलिंडर भरवाना ही बंद कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों के कारण खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमत भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। खाद्य तेल के दाम भी 150 रुपये लीटर हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में 15 लाख से भी अधिक युवा बेरोजगार है। लेकिन सरकार के रोजगार के दावे हवाई साबित हुए। 2017 में जारी घोषणा पत्र में 6 माह के भीतर रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की घोषणा की थी, लेकिन चार साल बीतने पर भी सभी पद खाली पड़े हैं।

Share this content:

Exit mobile version