वरिष्ठ पत्रकार प्रभात डबराल की पत्नी किरन डबराल का दिल्ली में निधन
दिल्ली । देश के वरिष्ठ पत्रकार और डीडी मैन के नाम से मशहूर उत्तराखंड के पूर्व सूचना आयुक्त प्रभात डबराल की पत्नी किरन डबराल का आज दिल्ली में निधन हो गया। किरन डबराल लंबे वक्त से अस्वस्थ चल रही थीं। हाल ही में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। गुरुवार अलसुबह उन्होंने एम्स में ही अंतिम सांस ली।
किरन डबराल पति प्रभात डबराल के साथ पिछले काफी दिनों से कोटद्वार में रह रही थीं। कोविड काल में प्रभात डबराल पत्नी संग कोटद्वार में रह रहे थे। हाल ही में किरन डबराल की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें दिल्ली में एम्स में भर्ती कराना पड़ा था। आपको बता दें कि किरन डबराल दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में सहायक आयुक्त के पद से सेवानिवृत हुई थीं।
Share this content: