Site icon Memoirs Publishing

लोकगायक शिवदत्त पन्त लोक सँस्कृति के संरक्षण के लिए होंगे सम्मानित

लोकगायक शिवदत्त पन्त लोक सँस्कृति के संरक्षण के लिए होंगे सम्मानित

 

उत्त्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक शिवदत्त पन्त को उत्तराखण्ड की लोक सँस्कृति के प्रचार प्रसार में किये जा रहे प्रयासों  संस्कृति संरक्षण में अहम योगदान हेतु मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति द्वारा सम्मान 2020 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान भारत के सुप्रशिद्ध नाट्य एवं संगीतकार मोहन उप्रेती जी की स्मृति में आयोजित  कार्यक्रम दिनांक 9 फरवरी अल्मोड़ा दिया जाएगा।

समिति द्वारा पिछले 20 वर्षों से उत्तराखण्ड के लिए अपना अहम योगदान देने वाले ब्यक्तियों को  सम्मानित करते आ रही है जिनमे प्रमुख ब्यक्ति विपिन जोशी, बांके लाल शाह , शेरदा अनपढ़, महान कवि गिरीश तिवारी (गिर्दा), विश्वेश्वर दत्त सकलानी, शिवचरण पांडेय, मो० सलीम, दिनेश चंद्र जोशी, बलवंत मनराल, स्व. कबूतरी देवी, डा. धर्मपाल अग्रवाल, डॉ. यशोधर मठपाल, देवी राम आर्य, हेमंत पांडेय , हेम चन्द्र पांडेय, रामचरण जुयाल, दयानन्द अनंत, दीवान कनवाल, हरदा सूरदास, देवकी नन्दन जोशी, डॉ. आशा पांडेय, लाल सिंह रावल, डॉ. शेर सिंह बिष्ट, डॉ. हरि सुमन बिष्ट, विशम्भरनाथ साह सखा,  देवकी मेहरा, आदि कई गणमान्य ब्यक्तियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया है।

Share this content:

Exit mobile version