Site icon Memoirs Publishing

उपनल कर्मियों के मामले में तानाशाही के बजाय समाधान पर जोर दे सरकार – नेगी 

उपनल कर्मियों के मामले में तानाशाही के बजाय समाधान पर जोर दे सरकार – नेगी

आंदोलित कर्मियों को सेवा समाप्ति की दी गई है धमकी उपनल मुख्यालय द्वारा !

नियमितीकरण एवं समान कार्य समान वेतन कहा है मामला |

माफियाओं के पक्ष में आ जाते हैं रातों-रात विधेयक !

राजभवन से मामले में हस्तक्षेप की मांग |

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों उपनल कर्मी अपने नियमितीकरण एवं समान कार्य समान वेतन को लेकर आंदोलित हैं, लेकिन सरकार समाधान ढूंढने के बजाय उनके आंदोलन को कुचलकर इनका दमन करना चाहती है |कल उपनल मुख्यालय से जारी आदेश से यह साफ हो गया है, जिसमें इन आंदोलित कर्मियों की सेवा समाप्ति एवं इनके स्थान पर नई भर्ती का जिक्र किया गया है |

नेगी ने कहा कि 12/11/ 2018 को मा.उच्च न्यायालय ने इन कर्मियों के नियमितीकरण एवं न्यूनतम पे-स्केल महंगाई भत्ता सहित देने एवं जीएसटी न काटने हेतु सरकार को निर्देश दिए थे, लेकिन सरकार निर्देशों के अनुपालना के बजाय उनकी राह में रोड़ा अटकाने को लेकर मा. सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी योजित कर दी गई , जिसके द्वारा मा.सर्वोच्च न्यायालय ने दिनांक 01/02 /2019 को मा.उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी | नेगी ने कहा कि सरकार को सिर्फ और सिर्फ माफियाओं की चिंता रहती है, जिनके लिए सरकार मा. सुप्रीम कोर्ट तक के आदेश को दरकिनार कर इनके पक्ष में रातों- रात विधायक ला देती है, लेकिन इन गरीब कर्मचारियों के बारे में सोचने का समय सरकार के पास नहीं है | सरकार को चाहिए कि तानाशाही रवैया छोड़ जनहित में मा.सर्वोच्च न्यायालय में योजित एसएलपी वापस ले कर समस्या का स्थाई समाधान करे | मोर्चा राजभवन से भी मामले में हस्तक्षेप की मांग करता है | पत्रकार वार्ता में – मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी आदि थे |

Share this content:

Exit mobile version