अब दिल्ली को इंद्रप्रस्थ और लखनऊ को लखनपुर नाम देने की मांग उठी
दिल्ली: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने दिल्ली का नाम बदलकर “इंद्रप्रस्थ” और लखनऊ को “लखनपुर” करने की मांग की है. ये मांग उत्तर प्रदेश के वृंदावन में रविवार को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान की गई. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री और मथुरा के तीन बार के पूर्व सांसद राजा मानवेन्द्र सिंह ने की थी.
संगठन के युवा विंग के प्रमुख शांतनु सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ और लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुर रखने की मांग इसलिए की है क्योंकि ये यहां के मूल नाम थे. उनका कहना है कि वह जल्द ही केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर बात करेंगे.
संगठन मथुरा और वाराणसी में मंदिर निर्माण के लिए समर्थन जुटाने के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में 1,100 किलोमीटर की रैली आयोजित करने की योजना बना रहा है, जोकि मथुरा से काशी (बनारस) और फिर अयोध्या तक रैली करेगा. उनका कहना है कि ये रैली सात या आठ दिनों में पूरी होगी. इसका उद्देश्य मथुरा और काशी में स्थलों के लिए समर्थन हासिल करना है, जो भूमि विवाद में फंस गए हैं
Share this content: