Site icon Memoirs Publishing

घर मे आग लगने से एक की मौत..

घर मे आग लगने से एक की मौत..

घर मे आग लगने से एक की मौत..

उत्तराखंड: विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांक में एक घर में लगी आग के कारण मकान राख हो गया हैं। जबकि इस मकान में रह रहे एक बुजुर्ग की जल कर मौत हो गई हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर रात बांक गांव के मल्ला बांक के 85 वर्षीय पंचम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह के आवसीय मकान में आग लग गई। जिसके कारण मकान जलकर राख हो गया। जबकि इस में सो रहे पंचम सिंह की जल कर मौत हो गई हैं। गांव के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र सिंह राणा ने बताया कि आग रात को किस समय लगी इस बात की कोई जानकारी नहीं हैं।

करीब एक बजे ग्रामीणों को मकान पर आग लगने की जानकारी हुई जब तक ग्रामीण आग को बुझाते तब तक मकान के साथ ही उसमें अकेले रह रहे मृतक जल कर राख हो गया। बताया कि मृतक का शरीर 80 प्रतिशत से अधिक जल कर राख हो गया हैं। बताया कि जहां पर घटना घटी हैं वह स्थान आवादी से थोड़ा हटकर है जिससे आग लगने की जानकारी अन्य ग्रामीणों को कुछ देर से मिली। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा,प्रमोद नेगी राजस्व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के साथ ही शव के पोस्टमार्टम को भेजने की कार्रवाई की।

 

Share this content:

Exit mobile version