Site icon Memoirs Publishing

आक्सीजन कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोग गिरफ्तार

आक्सीजन कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोग गिरफ्तार

कोटद्वार। वादी श्री प्रेमसिह नेगी नि 0 घमण्डपुर कोटद्वार पौडी गढवाल ने एक तहरीर अभियुक्तगण सुनील चौधरी आदि द्वारा आक्सीजन कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर वादी प्रेमसिह नेगी उपरोक्त से 8,96,000 / – ( आठ लाख छियानवे हजार रुपये ) अलग -अलग खातो मे डलवाकर धोखाधडी करने के सम्बन्ध मे दी गयी तहरीर पर मु 0 अ 0 सं 0 24/2021 धारा 420 भादवि बनाम सुनील चौधरी आदि पंजीकृत कर विवेचना उ 0 नि 0 अजय भट्ट के सुपुर्द की गयी । अभियुक्तगणो की तलाश व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान ‘ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन , व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार व क्षेत्राधिकारी महोदय कोटद्वार के पर्यवेक्षण मे एक टीम उ 0 नि 0 रफत अली प्रभारी साईबर सैल , उ 0 नि 0 अजय भट्ट , कानि 0 92 नापु महेन्द्र कानि 0 333 नापु अमरजीत ( सीआईयू ) कानि 0 03 नापु कैलाश व कानि 0 284 सपु 0 अरविन्द राय का गठन कर अभियुक्त गणो का इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस के माध्यम से तलाश कर व ठोस पतारसी सुरागरसी की गयी तो 03 अभियुक्त गण 1 – अतुल चन्द्र पुत्र नरेश शर्मा नि 0 M – 16 नेहरू नगर गाजियाबाद 2 अंकित ठाकुर पुत्र कुशलपालसिह नि 0 E – 715 नन्दग्राम गाजियाबाद व 3 – राजीव कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद नि 0 सन्तपुरा गली न0-2 मोदीनगर गाजियाबाद प्रकाश मे आये जिन्हे दिनांक 19.02.2021 व 20.02.2021 को मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद के अलग – अलग स्थानो से गिरफ्तार कर अभियुक्त गणो के कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित धोखाधडी से लिए गये रुपयो मे से रुपये 8500 / – , धोखाधडी की घटना मे प्रयुक्त विभिन्न बैंको के एटीएम पासबुक , आधारकार्ड पहचानपत्र व मोबाईल सिम बरामद किये गये है । धोखाधडी की घटना मे बरामदगी – 8500 / – रूपये नकद – विभिन्न बैंको के एटीएम , – पासबुक , आधारकार्ड , पहचानपत्र , अखबार का विज्ञापन – मोबाईल सिम गिरफ्तार अभियुक्त गणो का नाम पता 1 – अतुल चन्द्र पुत्र नरेश शर्मा नि 0 M – 16 नेहरू नगर गाजियाबाद 2- अंकित ठाकुर पुत्र कुशलपालसिह नि 0 E – 715 नन्दग्राम गाजियाबाद 3- राजीव कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद नि 0 सन्तपुरा गली न0-मोदीनगर गाजियाबाद पुलिस टीम का विवरण उ 0 नि 0 रफत अली प्रभारी साईबर सैल 2- उ 0 नि 0 अजय भट्ट 3- कानि 0 92 नापु महेन्द्र 4- कानि 0 333 नापु अमरजीत 5- कानि 03 नापु कैलाश कानि 0 284 सपु अरविन्द राय आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version