Site icon Memoirs Publishing

कोटद्वार शिवपुर वार्ड नंबर 18 के लोगों ने स्वयं दान करके संकरे रास्ते का किया चौड़ीकरण

कोटद्वार शिवपुर वार्ड नंबर 18 के लोगों ने स्वयं दान करके संकरे रास्ते का किया चौड़ीकरण


कोटद्वार। शिवपुर वार्ड नंबर 18 निकट ग्रीनवुड एकेडमी के क्षेत्रवासियों ने एक मिसाल कायम की है क्षेत्रवासियों ने आपसी सहमति से 4 फुट संकरे रास्ते को 10 से 12 फुट तक कर दिया कई सालों से वहां के लोग संकरे रास्ते से बहुत परेशान थे संकरे रास्ते के कारण क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा था वही क्षेत्रवासी सूबेदार दिनेश सिंह रावत ने बताया कि कई सालों से रास्ता संकरा था और हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था कहीं बाहर हमने इस बारे में सोचा और आगे कदम बढ़ाया पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन हमने हार नहीं मानी उसके बाद हमने अपने वार्ड के लोगों से बात कर एक मीटिंग रखी जिसमें हमने संकरे रास्ते को सॉरी कर्ण की बात रखी और सभी लोगों ने इस में सहमति जताई। तब कुछ लोगों ने अपनी जमीन दी कुछ लोगों ने धन दिया एवं कुछ लोगों ने जमीन भी दी और पैसा भी दिया तो यह सब करके हमने बिना किसी भी सरकारी योजना के हम सभी ने मिलकर 4 फुट संकरे रास्ते को चौड़ीकरण करके 10 से 12 फुट तक नया रास्ते का निर्माण किया ।

Share this content:

Exit mobile version