सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस चलने पहले ही उठ रहे सवाल।
कोटद्वार| रेल मंत्रालय 3 मार्च को कोटद्वार से दिल्ली (Kotdwar to Delhi) के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस (Sidhhabali Janshatabdi Express) ट्रेन चलने की सभी तैयारियां रेल विभाग (Railway) ने पूरी कर ली है। रेल कर्मचारी व अधिकारी कोटद्वार स्टेशन की साफ सफाई कर अपनी अपनी तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन वहीं ट्रेन चलने से पहले ही ट्रेन को लेकर कई सवाल उठने लगे है। आम जनता का कहना है कि इस ट्रेन से को कोई लाभ नहीं होने वाला है। हमारी मुख्य मांग ट्रेन के समय को बदलने को लेकर थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
लोगों ने कहा कि ये जो ट्रेन चलने वाली है ये तो पुरानी ट्रेन पर नया लेबल चिपका दिया है। हमारी मांग थी कि ट्रेन सुबह कोटद्वार से चलती और रात को वापस आ जाती, तब जाकर व्यापारियों व आम जनता को इसका लाभ मिलता। ये फुल AC ट्रैन होने के बावजूद पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) की तरह 20 स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें जनरल डिब्बे भी नहीं है, तीन गुना किराया देना होगा तो आम जनता को इसका लाभ कैसे मिल पाएगा। इसके साथ मंसूरी एक्सप्रेस व गढ़वाल एक्सप्रेस को भी चलाया जाए, क्योंकि सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का आम जनता लाभ नहीं उठा सकती है। साथ ही इस ट्रेन का समय बदला जाए।
Share this content: