तपोवन रेस्क्यू का अपडेट: अब तक मिले कितने शव, कितने लापता? जानिए यहां….
चमोली । उत्तराखंड के चमाेली जिले में आई आपदा के बाद वहां लगातार राहत व बचाव का कार्य जारी है। आज गुरुवार को एक और शव बरामद किया गया है। इसके साथ ही अब तक कुल 59 शव बरामद किए जा चकुे हैं। इसके साथ ही 27 मनव अंग भी मिले हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ जुटकर टनल में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। लापता ग्रामीणों व श्रमिकों की खोजबीन भी जारी है।
आपको बता दें कि 31 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। तपोवन व आसपास के क्षेत्रों में आई आपदा के बाद कुल 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा 56 परिजनों एवं 49 शवों के डीएनए सैंपल मिलान हेतु देहरादून लैब में भेजे गये हैं। शवों से मिले आभूषण, टैटू एवं अन्य पहचान चिन्हों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सुरक्षित रखा जा रहा है।
Share this content: