Site icon Memoirs Publishing

चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश का भट्टा बिठा रहे मुख्यमंत्री :- रविंद्र सिंह आनंद

चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश का भट्टा बिठा रहे मुख्यमंत्री :- रविंद्र सिंह आनंद

 

100 के आसपास दायित्वधारियों पर होगा करोड़ों खर्च, एक दायित्वधारी का खर्च ढेड़ लाख से अधिक

 

सरकारी कर्मचारियों की तंख्वाह दे नहीं रही प्रदेश सरकार, जनता का पैसा लुटा रही दायित्व बांट कर

 

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाया कि वे कुछ अपनों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश का भट्टा बैैठाने में लगे हुए है। जिस तरह से रेवड़ियों की तरह दायित्व बांटे गए है उससे सरकार पर कितना खर्च बैठेगा शायद इसका अंदाजा प्रदेश के मुखिया को नहीं था।

रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में कई विभागों के कर्मचारी तंख्वाह न मिलने पर हड़ताल करने को बाधित है वहां उसी प्रदेश के मुखिया ने कई सौ दायित्वधारी बना दिए है।

आनंद ने कहा कि एक दायित्वधारी पर हर माह का खर्च लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये है और ऐसे में जब सरकार के पास राज्य कर्मचारियेां को देने के लिए तंख्वाहे नहीं है वो इस मोट खर्च को कैसे वहन करेगी। श्री आनंद ने आरोप लगाया कि अब जबकि विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचा है ऐसे में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कुछ करीबियों को खुश करने के लिए थोक के भाव में दायित्व बांट दिए है। यदि उन्हें प्रदेश की इतनी चिंता थी तो उन्हें ये दायित्व पहले की बांट देने चाहिए थे।

अब कुछ ही माह में एक सभी दायित्वधरी क्या काम को समझेंगे और क्या विकास कार्य में अपना योगदान देंगे। श्री आनंद ने साफ तौर पर यह आरोप लगाया कि इस तरह से मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता की गाड़ी कमाई को इन दायित्वधारियेां पर उड़ा कर प्रदेश का भट्टा बैठा रहे है।

Share this content:

Exit mobile version