उत्तराखंड पत्रकार महासंघ नई जिला कार्यकारिणी गठित
राजीव मैथ्यू अध्यक्ष, राकेश शर्मा बने महासंघ के महामंत्री
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू ने आज यहां एक बैठक में जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इससे पहले चुनाव अधिकारी श्री नरेश रोहिल्ला और राजीव शर्मा ने महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष पद पर राजीव मैथ्यू और जिला महामंत्री पद पर राकेश शर्मा के निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की है। बाद में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार भट्ट, कोषाध्यक्ष कुमारी टीना वैश्य, सचिव पंकज भार्गव सांस्कृतिक सचिव श्रीमती इंद्रेश्वरी मंमगाई, संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, बनाए गए कार्यकारिणी सदस्यो में कैलाश सेमवाल, मुकेश मित्तल, गुमान सिंह, हेमंत शर्मा, राजू वर्मा, विजेंद्र सेमवाल, पंकज अग्रवाल, शामिल किए गए। केदार दत्त बंगवाल और नरेश रोहिल्ला को जिला कार्यकारिणी में बतौर संरक्षक सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू का पुष्प गुच्छ भेंट कर नई जिम्मेदारी संभालने पर स्वागत किया और समस्त कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी। श्री सकलानी ने पत्रकारों के हित में महासंघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार महासंघ निरंतर मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने सदस्यों से अपने हितों के लिए एकजुट रहने की अपील की निरवर्तमान जिलाध्यक्ष सुशील चमोली ने नवनिर्वाचित जिला महामंत्री श्री राकेश कुमार राकेश शर्मा को बुके भेंटकर सम्मानित कर नई कार्यकारिणी को बधाई दी। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू ने कहा कि नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और पत्रकार सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे ।
बैठक में दीपक गुसाईं, सुरेंद्रनाथ भट्ट, दिगंबर उपाध्याय, दीवान सिंह राणा, अरुण आसमण्ड, सुभाष कुमार, विनीत गुप्ता, मोहन चंद शाह, जितेंद्र राजौरी, राजेंद्र सिराड़ी, विनोद शर्मा अभिषेक भटृ, उदयराम मंमगांई आदि मौजूद रहे।
Share this content: