Site icon Memoirs Publishing

भ्रष्टाचार न हो तो काम भी उच्च गुणवत्ता के होते हैं: त्रिवेंद्र सिंह रावत

भ्रष्टाचार न हो तो काम भी उच्च गुणवत्ता के होते हैं: त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर काम में भ्रष्टाचार नहीं होता तो काम भी उच्च गुणवत्ता का होता है। ये बात सीएम ने देहरादून के बद्रीपुर में विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस वाली हमारी सरकार लगातार विकास कार्यों को गति दे रही है और गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्य कर रही है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने बद्रीपुर में 508.75 लाख रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास और 416.06 लाख रुपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास हुआ है, उन्हें गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। सरकार का प्रयास है कि जनता को पर्याप्त मात्र में पेयजल की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इन चार वर्षो में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सड़क निर्माण के क्षेत्र में राज्य में काफी कार्य हुआ है। चिकित्सा के क्षेत्र में यहां के संस्थानों को कई जगह सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाला गामा और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार भी उपस्थित रहे।

 

 

Share this content:

Exit mobile version