20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार
कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया, पौडी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक, महोदया, कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी श्री विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त अंकित गुसाईं को बी.एल. पुल के पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह कोटद्वार क्षेत्र का मूल निवासी है और उक्त स्मैक को बरेली (उ0प्र0) से लेकर कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजो में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने हेतु लाया था। जिस संबन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके।जनपद पुलिस द्वारा विगत दो माह में एनडीपीएस के अन्तर्गत 22 अभियोग, 22 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर कुल अनुमानित कीमत रू0 – 10,02,250/-(दस लाख, दो हजार, दो सौ पचास रूपये) अवैध मादक पदार्थो (चरस, गांजा, स्मैक) बरामदगी हुई है। अभियुक्त का नाम पताः-अंकित गुसाईं पुत्र नरेंद्र सिंह गुसाईं निवासी- उत्तरी झण्डीचौड़ कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।बरामद मालः-20 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत रू0 2,00000/- (दो लाख, रूपये)
पंजीकृत अभियोगः-मु0अ0सं0- 49/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम अंकित गुसांई ।
पुलिस टीमः- उ0नि0 अनित कुमार हे0 कान्स. सुशील कुमार (सीआईयू) कान्स. आबिद अली (सीआईयू) कान्स. अमरजीत (सीआईयू)कान्स. 397 ना0पु0 दीपक आदि मौजूद रहे।
Share this content: