Site icon Memoirs Publishing

16 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 03 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

16 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 03 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

मनोज नौडियाल

कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, पौडी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा नशामुक्त “जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी श्री प्रेमलाल टम्टा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थलीसैण श्री रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना थलीसैण द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग *अभियुक्त (1) विनीत कुमार (2) दीपक कुमार (3) लोकेश पाल को विरूधुनी (डडोली) से 16 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उक्त गाँजा विजयपाल पुत्र सीताराम निवासी- डडोली, वीरूधुनी बाजार, थाना थलीसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल से खरीदकर कर मैदानी क्षेत्रों मे मुनाफा कमाने हेतु ले के जा रहे थे। जिस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना थलीसैण पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उक्त *अभियोग में वांछित अभियुक्त विजयपाल पुत्र सीताराम जो कि स्थानीय निवासी है जिसके द्वारा अभियुक्त गणों को उक्त गांजा उपलब्ध कराया गया, जिसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस प्रयासरत है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। *जनपद पुलिस द्वारा विगत तीन माह में एनडीपीएस के अन्तर्गत 29 अभियोग, 29 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर कुल अनुमानित कीमत रू0 – 12,93,500/-(बाहर लाख, तेरान्वे हजार, पांच सौ रूपये) अवैध मादक पदार्थो (चरस, गांजा, स्मैक) बरामदगी की गयी।
अभियुक्तो का नाम पताः-विनीत कुमार शर्मा उर्फ कमल शर्मा पुत्र श्री लक्ष्मी नारायम निवासी- गुजरातीयान नियर भूतो की कोठी भगत सिंह चौक, थाना- धामपुर, जिला- बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 54 वर्ष।दीपक कुमार पुत्र नरदेव सिंह निवासी ग्राम- अनवरपुर चण्डिका, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 30 वर्ष।लोकेश पाल उर्फ पप्पू पुत्र श्री ओमप्रकाश निवासी- मौहल्ला खद्यमान नियर भूतो वाली कोठी भगत सिंह चौक, थाना- धामपुर, जिला- बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 33 वर्ष विजयपाल पुत्र सीताराम निवासी- डडोली, वीरूधुनी बाजार, थाना थलीसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 43 वर्ष। (वांछित)
बरामद माल:- 16 किलोग्राम अवैध गांजा वाहन संख्या UK08Z 9989 (मारूति वैन)
पंजीकृत अभियोग:-मु0अ0सं0- 08/2021, धारा- 8/20/29/60 NDPS ACT. मु0अ0सं0- 09/2021, धारा- 8/20/29/60 NDPS ACT. मु0अ0सं0- 10/2021, धारा- 8/20/29/60 NDPS ACT. मु0अ0सं0- 11/2021, धारा- 29 NDPS ACT.
पुलिस टीमः-थानाध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह
कान्स. 305 ना0पु0 प्रेम सिंह रावत कान्स. 318 ना0पु0 जगदीश
कान्स. 339 ना0पु0 अरविन्द कुमार कान्स. चालक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version