देहरादून। उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर आज आम आदमी पार्टी ने काला दिवस मनाया। आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जम कर धक्कामुक्की हुई। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की तबीयत भी इस दौरान बिगड़ गई है। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
आज उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने जहां एक तरफ सरकार द्वारा कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने सरकार के चार साल पूरे होने पर उनकी चार सालों की विफलता को लेकर आज पूरे प्रदेश की सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया गया।
वहीं राजधानी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास से पहले ही रोक दिया गया जिस पर प्रदर्शनकारियों ने वहां जमकर हंगामा किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जम कर धक्कामुक्की भी हुई। वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ गई जिस पर उन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया।
Share this content: