गजब एसएसपी के जनसंवाद के बाद दूसरे दिन ही अपराधियों का कोटद्वार में कमाल
कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी पी रेनुका देवी के कोटद्वार में जनसंवाद के दूसरे दिन ही अपराधियों ने पुलिस की हवा निकाल कर रख दी। जहां रेलवे स्टेशन के समीप बाजार पुलिस चौकी के नजदीक अपराधियों ने चैन स्नेचिंग कर एक महिला की चेन स्नैच कर अपने हाथ की सफाई दिखाई, वहीं जौनपुर में पैट्रोल चोरी कर हाथ की सफाई दिखा कर पुलिस की चुस्ती फुर्ती पर सवालिया निशान लगा दिए। बताते चलें कि ठीक दोपहर को जौनपुर में पेट्रोल चोर अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े बाइक से पेट्रोल निकल कर पुलिस को चुनौती दे डाली। मामला सीसी फुटेज में कैद हुआ है। शनिवार को एसएसपी पौड़ी के जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों के साथ जन संवाद में सुनवाई के बाद भी कोटद्वार पुलिस कितनी मुस्तैद है ….? कोटद्वार की रविवार को हुई घटनाओं से साफ पता चलता है।
Share this content: