Site icon Memoirs Publishing

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने 25 महिलाओं को विमेन प्राइड अवार्ड से किया सम्मानित

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने 25 महिलाओं को विमेन प्राइड अवार्ड से किया सम्मानित

देहरादून। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन देहरादून का स्थापना दिवस एवं अखिल भारतीय वूमन प्राइड अवार्ड समारोह में 25 उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी है और अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि यहां एक तरफ समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मारवाड़ी महिला समाज को एक साथ देख कर हर्ष हो रहा है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डा. रश्मि त्यागी रावत ने भी महिलाओं की उत्कृष्टता की सराहना करते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की उत्तराखण्ड प्रदेश संयोजिका रमा गोयल जी के कार्यों की सराहना की। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेशा मंत्री भाजपा मधु भट्ट, समाज सेवी प्रिया गुलाटी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौकेे पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री खनन राजकुमार पुरोहित जी ने की। संस्था की प्रदेश संयोजिका रमा गोयल ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन को आगे बढ़ाना ही इस संस्था का उद्देश्य है और संस्था इसी पर कार्य कर रही है। इससे पूर्व भी संस्था विभिन्न समाजिक कार्यों से जुड़ी रही है जिसमे रक्तदान शिविश, डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव आदि शामिल रहे है और आगे भी इसी तरह महिलाओं को साथ लेकर आगे बढ़ाने के कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट नूपुर गुप्ता ने किया , कार्यक्रम में गिफ्ट्स नितिन राज अग्रवाल की ओर से स्पांसर किये गए।
कार्यक्रम में कल्पना अग्रवाल, रानी अग्रवाल, बबिता गुप्ता, नूपुर गुप्ता, अर्चना सिंघल, सीमा गोयल, रीना गर्ग, मोनिका अग्रवाल ।

सम्मानित होने वाली महिलाएं
डा. प्रीत शर्मा, मेघा श्रीवास्तव, कविता जोशी, कृष्णा राय, डा. सुरभी गुप्ता, गीतांजली सक्सेना, अर्चना सिंघल, अदिती सिंघल, स्वीटी गुंसाई, डा. छाया श्रीवास्तव, डा. मीनू गोयल चैधरी, डा. शैली सिंघल, पूजा साहनी, प्रो. सैनी भूषण, प्रभा सलूजा, राखी गुप्ता, सरिता रानी, लुबना मिर्जा, श्वेता राय तलवार, निबेदिता गांगुली, आचार्य वर्षा माटा, आरती गुप्ता, अनीता गुप्ता, सुनीता गुप्ता, नलिनी त्रिखा तनेजा ।

Share this content:

Exit mobile version