पूर्व सीएम हरीश रावत का ऐलान, लाठीचार्ज के विरोध में रखेंगे उपवास
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवालीखाल लाठीचार्ज के विरोध में सरकार पर जमकर निशाना साधा| दरअसल, पूर्व सीएम ने अल्मोड़ा के भिकियासैंण में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की| इस दौरान उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान दिवालीखाल में आंदोलनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की| साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर सांकेतिक धरना देने का भी ऐलान कर दिया| पूर्व सीएम ने कहा कि पुलिस ने सरकार के इशारों पर जिस तरह से आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया है वो बेहद ही निंदनीयपूर्ण है|
उन्होंने कहा कि ग्रामीण काफी लम्बे समय से नंदप्रयाग-घाट मार्ग की चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक मामले का संज्ञान नहीं लिया गया है| पूर्व सीएम ने कहा कि अगर सरकार पहले ही आंदोलनकारियों से मामले पर बातचीत कर लेती तो ग्रामीणों को इतना उग्र नहीं होना पड़ता| मामले पर पूर्व सीएम रावत ने आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सांकेतिक उपवास रखने की बात कही है|
इसके अलावा पूर्व सीएम अन्य कई मामलों को लेकर भी सीएम रावत पर बरसे| उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में महंगाई औऱ बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है| साथ ही डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ा है…इसके अलावा पूर्व सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि जनता आने वाले चुनाव में सरकार को उसकी विफलताओं का जवाब देगी…
Share this content: