कुंभ कार्यों को लेकर बंशीधर भगत ने ली अधिकारियों की बैठक
हरिद्वारः कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने आज महाकुंभ के कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कुंभ में हो रहे विकास कार्यों के प्रगति को भी जाना. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने मेला नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों के साथ महाकुंभ को बैठक की. बैठक में राज्यमंत्री स्वामी यतिस्वरानंद समेत संबंधिति अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि आज मेला नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कुंभ कार्यों पर चर्चा की गई है. साथ ही अधिकारियों से कुंभ में कोविड की गाइडलाइन पालन कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि आज की बैठक ताजा स्थितियों को समझने के लिए बुलाई गई है. कुंभ से जुड़े सभी अधिकारी अपनी ओर से बेहतर कार्य कर रहे हैं. कोरोना के कारण काफी चुनौतियां कार्यों में आ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार का उद्देश्य महाकुंभ को दिव्य भव्य बनाने का है.
Share this content: